कंसरायपुर में हुआ जमीनी पैमाइस....
अंकित पांडे
भदोही। कई दिनों से भदोही ब्लाक के कंसरायपुर में चल रहे आपसी जमीनी विवाद को लेकर वृहस्पतिवार को पैमाइस की कई। जिसमें दोनों पक्षों के लोगो की जमीन को चिन्हित करके बता दिया गया। जानकारी के मुताबिक कंसरायपुर निवासी कैलाशनाथ दूबे समेत कई लोगो ने तहसील में गांव में स्थित एक विवादित जमीन की पैमाइस के लिए आवेदन किया था।
और वृहस्पतिवार को कानूनगो जीतेन्द्र श्रीवास्तव और लेखपाल मोहन लाल और दिनेश कुमार की मौजूदगी में पैमाइश करके जमीन को चिन्हित किया गया। और दोनो पक्षो की सहमति से मामला शांत हो गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अशोक यादव समेत ग्रामसभा के यज्ञनारायण दूबे, आशाराम दूबे, मंशाराम दूबे समेत कई सम्मानित लोग भी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें