कैंप जांच में नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव चेहरे पर दिखी खुशी की लहर.....

 आर एस प्रसाद


देवरिया | ब्लॉक तरकुलवा अंतर्गत ग्राम सभा मुसहरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा की टीम द्वारा कैंप लगाकर कोविड-19 की जांच की गई।


एंटीजेन के द्वारा कुल 53 लोगों की जांच की गई सौभाग्य बस सभी नेगेटिव पाए गए, प्रभारी/ अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार के निर्देशन में नोडल अधिकारी मुन्ना यादव, लैब टेक्नीशियन धर्मेंद्र कुमार, साजिदा,नवीन प्रकाश शाह, धर्मवीर,सोनम,पूजा,सूरज रामप्रवेश आदि ने जांच का कार्य पूरा किया।व लोगों को बचाव के तौर तरीके बताए।


टिप्पणियाँ