पुलिस ने दिखाई फुर्ति मोबाइल चोर गिरफ्तार....

नारायण मिश्रा 


कानपुर(घाटमपुर) रविवार को साढ़ क्षेत्र में हुई चार लूट की घटनाओं में साढ़ थाना पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए दो मोबाइल लूट करने वाले आरोपियों को छापामार कर धर दबोचा।जिसमे बीते दिन बहादुरगढ़ निवासी आशीष 17 पुत्र राजेन्द्र पाल के साथ घर लौटते समय नन्ही दुनिया के पास चाकू लगाकर मोबाइल लूट लिया था।थाने पहुंचे पीड़ित ने अमौर निवासी अजीत व रोहित को पहचाना था।लेकिन प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर थाना पुलिस ने आपस मे सुलह समझौता कराते हुए पीड़ित को एक सप्ताह में मोबाइल वापस दिलाने की बात कही है।वही बीते दिन देवरा निवासी आशीष के साथ भी अमौर निवासी मौसी के यहाँ जाते समय महनीपुर मोड़ के थोड़ा आगे मोबाइल लूट की घटना हुई थी।आज उसने भी पकड़े गए आरोपियों की शिनाख्त करते हुए कार्यवाही की मांग की लेकिन साढ़ पुलिस ने उसका मोबाइल सर्विलांस में लगा होने की बात कह चलता किया।तीसरी घटना कुड़नी कस्बा निवासी दीपक साहू के साथ शनिवार रात हुई थी जिसमे अज्ञात दो लोगो ने उससे मोबाइल व दो हजार रुपये छीन लिए थे।व बढ़ापुर निवासी शेषनारायण शर्मा के साथ भी रातेपुर गढ़ी के पास मारपीट कर मोबाइल व रुपये लूटने की घटना हुई थी जिस पर थाना पुलिस ने अब तक कोई भी कार्यवाही नही की है। चौथी घटना भीतरगांव रोड़ स्थित आदर्श तालाब के पास सुबह लगभग नौ बजे हुई थी जिसमे लाल रंग की अपाचे सवार युवकों ने शैलेश यादव पुत्र लक्ष्मण यादव के साथ मारपीट कर पन्द्रह हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया था।जिसपर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिख कर्यवाही कर रही है। साढ़ इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों व पीड़ित पक्ष में आपस मे सुलह हो गया है पीड़ित पक्ष कोई कार्यवाही नही चाहता।जबकि आदर्श तालाब के पास हुई घटना पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।


टिप्पणियाँ