जिलाधिकारी कानपुर ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर | नगर जिलाधिकारी आलोक तिवारी कानपुर नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल मिश्रा कानपुर नगर द्वारा ज्यूस हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। कल दिनांक 12 सितम्बर 2020 को यहां 3 मृत्यु हुई थी जिसके दृष्टिगत आज जिलाधिकारी कानपुर ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया ।निरीक्षण के दौरान एक भी एनेथेटिस नही था।


उन्होंने कहा कि यह अस्पताल प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही है।इसके कारण अस्पताल का कोविड फैसिलिटी रजिस्टेशन रद्द करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए गये ।


उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जब तक यहां भर्ती मरीजों को अन्य दूसरी जगह शिफ्ट न कर दिया जाए, तब तक सभी मरीजों की देख रेख करने की जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी ।यदि भर्ती मरीजो को अब कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी ज्यूस हॉस्पिटल प्रशासन की होगी। निरीक्षण के दौरान ए सी एम 6 मीनू राणा भी मौजूद रही।


टिप्पणियाँ