जरूरतमंद महिलाओं को युवा संगठन टीसी ने बांटा राशन....
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर | एसोसिएशन फॉर एडवोकेसी एंड लीगल इनेसिटिव आली लखनऊ के सहयोग से नेहरू युवा संगठन टीसी द्वारा कोरोना महामारी काल में बेरोजगारी वह खाद्यान्न अभाव से जूझ रही बेसहारा वृद्ध एकल महिलाओं की सहायतार्थ 50 जरूरतमंद को खाद्यान्न व आवश्यक सामग्री वितरित की गई
संस्था नेहरू युवा संगठन टीसी कोरोना संक्रमण से बचाव के लगाए गए लाकडाउन से उत्पन्न बेरोजगारी व भुखमरी को प्रभाव कम करने के उद्देश्य प्रथम लॉकडाउन से ही संस्था राहत कार्य के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बेसहारा एकल वृद्ध निराश्रित महिलाओं को राहत पहुंचाने अभियान संचालित किया है राहत कार्यक्रम के तहत विकास खंड ऐरायां के ग्राम एलैई मे पूर्व जिन्हित 35 महिलाओं को एवं नगर क्षेत्र अरबपुर।मे 15 लाभार्थियों को 5 किलो आटा 5 किलो चावल 1 किलो दाल 1 किलो तेल 2 किलो चीनी चाय पत्ती मसाला साबुन आदि सामग्री वितरित किया गया नेहरू युवा संगठन टीसी विगत 4 माह से लगभग 1050 जरूरतमंदों को राहत दे चुका है इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद साहू रमेश चंद्र आली संस्था की परामर्श दात्री अनीता वर्मा कामता सिंह मयंक साहू सलमा खातून इरफान आदि लोगों।ने सराहनीय योगदान दिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें