जनवादी नौजवान सभा ने दिया धरना

पुलिस माफिया गठजोड़ बना कर आम जनता को परेशान किया जा रहा


रवि मौर्य 


अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी द्वारा बीकापुर के परोमा ग्राम सभा के मठिया में द्वारा संगठन के कार्यकर्ता मथुरा यादव की जमीन को वही गांव के दबंग भरत यादव अपने गुर्गों के साथ जमीन को अवैध तरीके से कब्जा कर रहे है प्रशासन को कई बार एप्लिकेशन देने के बाद भी पीड़ित को राहत नही मिली। प्रशासन की उदासीनता के चलते जनवादी नौजवान सभा ने आज तहसील बीकापुर प्रांगण में एक दिवसीय धरने पर बैठे। धरने की अध्यक्षता ब्लाक प्राभारी कामरेड बालकृष्ण यादव ने किया और संचालन मण्डल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह ने किया।



धरने को सम्बोधित करते प्रदेश महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि परोमा ग्राम सभा निवासी मथुरा प्रसाद को वही के दबंग भरत यादव रोज जान से मारने की धमकी देता है और पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस कोई कार्यवाही नही करती है। आज संगठन को आंदोलन करना पड़ रहा है और अगर समस्या का समाधान नही किया गया था संगठन बीकापुर तहसील पर भूख हड़ताल करने पे बाध्य होगा। प्रदेश उपध्यक्ष कामरेड शेरबहादुर शेर ने कहा कि बीकापुर पुलिस लूट में लगी है जनता की समस्या से कोई लेना देना नही है। अगर एक हस्ते के अंदर इसका समाधान नही किया जाता तो संगठन बड़ा आंदोलन करेगा। जिला कमेटी सदस्य कामरेड जसपाल निषाद ने कहा कि पूरे जिले में इसी तरफ पुलिस माफिया गठजोड़ बना कर आम जनता को परेशान किया जा रहा है।


जिले के हरबलाक में लूट मची है मनरेगा में मजदूरों को मजदूरी नही मिल रही है और न ही हाजिरी लगाई जा रही है।धरने में सैकड़ो महिलाये कामरेड रेखा सिंह,कामरेड रामवती,कामरेड प्रभावती,कामरेड राजकली और कामरेड रामकली के नेतृव में हुई शामिल। कामरेड बालकृष्ण यादव ने कहा कि धरना स्थल पर तहसील दार आये और करीब आधे घंटे संगठन के नेताओं से वार्ता हुई।और सहमत बनी की 3 अक्टूबर को जांच कमेटी जिसमे संगठन के पदाधिकारी, पुलिस,राजस्व की टीम जाकर मौके स्थल पर निस्तारण करेगी। धरने को सम्बोधित करते हुई किसान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड मोहम्द इशहाक ने कहा कि अब युवाओ को भ्र्ष्टाचार के खिलाफ अब एक जुट होकर लंबी लड़ाई के लिए तैयार होना होगा।


धरने में माकपा के पूर्व जिलासचिव कामरेड मोहम्मद इशहाक, कामरेड अशोक यादव, कामरेड सुग्रीव धुरिया,कामरेड विश्राम प्रजापति, जनौस के परोमा ग्राम सभा अध्यक्ष कामरेड मनोज सिंह,कामरेड रेखा सिंह,कामरेड इंद्रावती, कामरेड रामवती, कामरेड सत्यराम यादव, कामरेड सुमन पांडेय, कामरेड बिपिन निषाद, कामरेड रामजी तिवारी, कामरेड राजेश सिंह, रामजी सिंह, सोनू यादव, राहुल, पियारा सिंह, सन्तराम, राजकुमार, राकेश, सिंहराज सिंह, जसोदरा, राखी, सतोष देवी, सुभाष, दरोगा, उषा सिंह, ललिता , सवारी, सत्यभामा, संजय, संजू, सावित्री, उर्मिला सहित सैकड़ों महिलाये व युवा शामिल रहे।


टिप्पणियाँ