जल पुलिस टीम ने युवक को नदी में डूबने से बचाया....

रवि मौर्य 


अयोध्या | डीसीएम गाड़ी से अयोध्या आये एक युवक ने सरयू पुल से बीच नदी में लगायी छलांग। अचानक सरयू नदी के तीसरे-चौथे पिलर के बीच से कूदे युवक को देख स्थानीय लोगों के हो हल्ला पर जल पुलिस ने अविलंब ऐक्शन लिया



और नदी में डूब रहे युवक को बाहर निकाल लिया। युवक का नाम रामसिंह उम्र 22 वर्ष थाना - मवई जिला - अयोध्या के रहने वाला है, युवक की जान बचाने में जल पुलिस टीम आरक्षी मुन्ना लाल व आरक्षी सुधीर सिंह व पीएसी हे0का0 रामा नंद व शकील अहमद तथा नाविक विक्रम व कमलेश को लोगों ने युवक की जान बचाने वाली जल पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा किया।


टिप्पणियाँ