जल पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दो मासूम बच्चो की बचायी जान....

रवि मौर्य 


अयोध्या | अपराह्न् 15:05 बजे को सरयू नदी में आकर दो बच्चे स्नान करने लगे, पानी का बहाव अधिक होने से दोनों बच्चे डूबने लगे जिसका नाम परी उम्र 10 वर्ष व अनोखी उम्र 7 वर्श पुत्र दुर्गेश निवासी जिला - बहराइच के रहने वाले हैं,


सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुँचकर कार्यवाही करते हुए जल पुलिस टीम के आरक्षी अंकुश यादव व आरक्षी अखिलेश यादव व पीएसी हे0का0 राम बाबू यादव, आरक्षी राम अनन्त व आरक्षी राम अशोक ने बच्चों को सरयू नदी में डूबने से बच्चों को बचा लिया है। परिजनो ने सहृदय से जल पुलिस टीम अयोध्या को धन्यवाद दिया।


टिप्पणियाँ