इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला सहित पुलिस टीम की सक्रियता से शातिर अपराधी चढे हत्थे....

मनोज मौर्य 


लखनऊ | पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन व डीसीपी दक्षिणी के निर्देशन में मोहनलालगंज पुलिस कस रही लगातार अपराधियों पर शिकंजा मोहनलालगंज पुलिस के हत्थे चढे तीन शातिर अपराधी,एटीएम क्लोनिग के साथ राह चलते छिनते थे मोबाइल नोएडा से तीन माह की एटीएम क्लोनिगं की ट्रेनिगं लेकर शातिर दिमाग अपराधियों ने अब तक दर्जनो जनपदो के एटीएम से उड़ाये 35 लाख रूपये चोरी की बाइक‌ में नम्बर प्लेट बदलकर छिनते थे मोबाइल,


राजधानी के कई थाना क्षेत्रो में दे चुके है घटनाओ को अजांम पुलिस ने छ:मोबाइल सहित एक अवैद तमंचा,दो जिंदा कारतूस सहित एटीएम क्लोनिगं में प्रयुक्त उपकरण ब ब्लैक एटीएम कार्ड किये बरामद। एसीपी प्रवीण मलिक के नेतृत्व में इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला सहित पुलिस टीम की सक्रियता से शातिर अपराधी चढे हत्थे।


टिप्पणियाँ