इंटर सिटी ट्रेन दोबारा पटरी पर दौङी....
प्रकाश शुक्ला
इंटर सिटी ट्रेन चलने पर ज़िला दैनिक यात्री संघ उन्नाव ने हर्ष वियक्त किया
उन्नाव | कोविड 19 के कारण 22 मार्च से रेल मंत्रालय दुवरा ट्रेनों के आवा गमन बन्द कर दिया गया था जिसके कारण दैनिक रेल यात्रियों को अन्य संसाधनों द्वारा यात्रा करने पड़ रही थी इसी गंभीर /संकट मय दैनिक यात्रियों की समस्याओं को देखते हुवे गत दिवस ज़िला दैनिक यात्री संघ उन्नाव के ज़िला Adhiyach मुर्तुजा हैदर रिजवी ने दैनिक यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलवाने के रेल मंत्री माननीय पीयूष गोयल को पत्र लिख कर मांग कि थी जिसपर रेल मंत्रालय ने ट्रेन नंबर 12179/12180 आगरा से लखनउ इंटर सिटी एक्सप्रेस, और ट्रेन नम्बर 11109/11110 झांसी से लखनऊ इंटर सिटी रोज़ चलाने का आदेश किया है इन ट्रेनों के चलने से दैनिक यात्रियों को कुछ राहत मिलेगी ज़िला दैनिक यात्री संघ के ज़िला Adhiyach मुर्तुजा हैदर रिजवी ने ट्रेनों के चलने पर हर्ष वियाक्त कर रेल मंत्री को धन्यवाद पत्र लिखा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें