इंजन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत...

नारायण मिश्रा 


कानपुर(घाटमपुर)पतारा क्षेत्र के टेनापुर गांव निवासी 40 वर्षिय जयपाल साहू पुत्र स्व रामकिशोर साहू जो आज सुबह 6 बजे के लगभग कटिया मशीन से चारा काटकर पट्टा उतारने जा रहे थे तभी अचानक पट्टे की चपेट में आ गए शोर सुनकर मौके पर पहुँचे ग्रामीणों के द्वारा पट्टे को काटकर अधेड़ को निकलकर घाटमपुर सीएचसी गए जहाँ डॉक्टरों ने हैलट रेफर कर दिया रास्ते में अधेड़ की मौत हो गयी


टिप्पणियाँ