हिन्दी प्रचार-प्रसार की राष्ट्रीय अध्यक्ष 87 वर्षीय डाॅ0 रामरती कुंअरि मौर्य का विगत दिनों आकस्मिक निधन होना साहित्य जगत के लिए अपूर्णीय क्षति
रवि मौर्य
अयोध्या | साहित्यधर्मी ममता की मूर्ति हम सबकी प्रेरणाश्रोत हिन्दी प्रचार-प्रसार की राष्ट्रीय अध्यक्ष 87 वर्षीय डाॅ0 रामरती कुंअरि मौर्य का विगत दिनों आकस्मिक निधन होना साहित्य जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। इस सम्बन्ध मं एक शोक सभा संस्थान के श्रृंगारहाट अयोध्या स्थित केन्द्रीय कार्यालय पर संस्थान के संरक्षक मण्डल सदस्य, श्री रामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येन्द्र दास जी महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
जिसका संचालन लोेकप्रिय पत्रिका ‘साहित्य-सम्राट’ के जिला प्रमुख भानु प्रताप सिंह चन्द्रवंशी ने किया। अपनी अश्रुपूरित सम्बोधन में संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सिंह ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि आपके जाने से हिन्दी भाषा के विकास को गहरा आघात लगा है, जिसकी भरपाई अत्यन्त दुरूह है। उपाध्यक्ष विन्ध्यवासिनी शरण पांडिया ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि आपकी प्रेरणा से हम सबको कृत संकल्पित होकर हिन्दी साहित्य के समग्र विकास के प्रति तल्लीनता से जुटे रहने की प्रेरणा मिलती थी जो अब संभव नहीं होगा। वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ0 रामानन्द शुक्ल ने उनकी आत्मा की शांति के लिए और अधिक प्रेरणा से हिन्दी साहित्य के विकास में जुटकर राष्ट्रभाषा के रूप में मान्यता दिलाने की पुरजोर कोशिश करने की अपील की। संस्थान के संरक्षक मण्डल सदस्य अनिरूद्ध प्रसाद शुक्ल ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये उनके बताये रास्ते पर चलने की अपील की। संरक्षक मण्डल सदस्य व प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी ने आपके निधन को साहित्य जगत की अपूर्णीय क्षति बताते हुये दो मिनट का मौन रखा। उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उनके ज्येष्ठ पुत्र तथा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ0 सम्राट अशोक मौर्य ने सबका आभार व्यक्त करते हुये हिन्दी साहित्य व संस्कृति, सभ्यता को अक्षुण्ण रखने की अपील की, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर अपनी संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से पत्रकार आचार्य स्कन्द दास, श्यामबाबू गुप्ता, डाॅ0 शशि मौर्य, चक्रवर्ती मौर्य, राजकुमार मौर्य, दीपचन्द राही, प्रवीण शुक्ल, चन्दन त्रिपाठी, आचार्य रवि पाण्डेय, डाॅ0 एच0 पी0 मौर्य, सम्पादक शिव कुमार मिश्र, नितिन मिश्र, राष्ट्र कुंवर मौर्य, शिक्षक नेता कन्हैया लाल मौर्य, अतुल मौर्य, इति प्रकाश वर्मा, बृजेश मौर्य, गीता मिश्र, गुड़िया त्रिपाठी, डाॅ0 महिपाल मौर्य, धीरेन्द्र पाण्डेय, संपादक आलोक निगम, पवन पांडे, पंकज गुप्ता, अचल गुप्ता, म0 जयरामदास जी महाराज, धर्मेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें