हत्या करने के प्रयास में तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार....

रवि मौर्य 


अयोध्या | दीपक कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अयोध्या व धर्मेन्द्र कुमार यादव क्षेत्राधिकारी रूदौली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली के नेतृत्व में उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार पाल मय पुलिस बल के द्वारा


थाना रूदौली पर दिनांक 12.09.20 को पंजीकृत मु0अ0सं0 347/20 धारा 307 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण मो0 अनीस उर्फ भर्रा पुत्र गरीबे, अतीक पुत्र अनीस, सफीक पुत्र अनीस समस्त निवासीगण मोहल्ला पूरे मलिक कस्बा थाना कोतवाली रुदौली अयोध्या को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मजरूब इदरीश पुत्र स्व0 करम अली निवासी ग्राम परसौली थाना कोतवाली रूदौली जनपद अयोध्या को जमीन कब्जेदारी की रंजिश को लेकर चाकू से वार कर हत्या करने के प्रयास के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को जेल भेजा गया।


टिप्पणियाँ