हत्या अभियुक्त को आलाकत्ल के साथ अयोध्या पुलिस ने किया गिरफ्तार.....

रवि मौर्य 


अयोध्या | विगत दिनों विवाद में हुई गोली मारकर युवक की हत्या में अभियुक्त नवीन पाण्डेय को पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त .32 बोर रिवाल्वर के साथ किया गिरफ्तार। दिनांक 05.09.20 को मृतक राजेश निषाद की गोली मारकर कर हत्या कर दिए जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 644/20 धारा 147,148,149 ,302, 506, 34 भादवि पंजीकृत किया गया।


जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सर्किल अयोध्या के प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक को0 अयोध्या के नेतृत्व में टीम बनाकर मुखबीर के सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्त नवीन पाण्डेय पुत्र शैलेन्द्र पाण्डेय नि0 कोठिला मंदिर उर्दू बाजार थाना को0 अयोध्या जनपद-अयोध्या को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


टिप्पणियाँ