हाइवे पर ट्रको के टायर व बैट्री लूटने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 4 शातिर लूटेरे गिरफ्तार....
रवि मौर्य
अयोध्या | पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व मे मु अ सं 418/2020 धारा 392/342भदवि समेत कई मुकदमे एवं धाराओं के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सफल अनावरण हेतु विशेष टीम का गठन किया गया, टीम में थाना कैन्ट प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र, व0उ0नि0 रामउग्रह कुशवाहा, उ0नि0 अविनाश प्रताप सिंह, उ0नि0 विजयन्त मिश्रा, उ0नि0 संजीव प्रकाश सिंह, का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज, का0 उत्सव सिंह, चालक अशोक कुमार राय शामिल थे।
गठित विशेष टीम द्वारा मुकदमे से संबन्धित अभियुक्तगण मो0 विलाल पुत्र मेहदी हसन उम्र 22 वर्ष निवासी बमैना थाना हयातनगर जनपद सम्भल कबीर पुत्र लड्डन उम्र 19 वर्ष निवासी बमैना थाना हयातनगर जनपद सम्भल शकील पुत्र जरीब उम्र 20 वर्ष निवासी मसेवी थाना मैनाठेर मुरादाबाद जाने आलम पुत्र नाजिर उम्र 30 वर्ष निवासी डिगरपुर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद को कैन्ट क्षेत्र के फतेहपुर सरैया तिराहे पर गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तमो0 विलाल के पास से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर मय 03 अदद कार0 व लूट के 550 रू, जाने आलम के पास से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद कार0 जिन्दा व लूट के 700 रूपये,शकील के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कार0 व लूट के 600 रूपये, कबीर के पास से ट्रक का पहिया खोलने में प्रयुक्त लोहे का एक पाना, एक अदद बड़ा राड (रिंच) तथा लूट के कुल 750 रूपये बरामद हुए, गठित विशेष टीम ने गिरफ्तारी व बरामदगी कर मुकदमे का सफल अनावरण करते हुए सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तगणो नें घटना में क्रमशः फिरोज पुत्र दिलाशाद उम्र 25 वर्ष निवासी गुरेर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद व मुसर्रफ उर्फ मुन्ना पुत्र एहसान उम्र 20 वर्ष निवासी गुरेर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद, मुस्तलिब पुत्र अज्ञात निवासी बरेहटा थाना मैनाठेर मुरादाबाद,भोलू उर्फ उबैस पुत्र सज्जाद निवासी अहलादपुर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया था अभियुक्तगण थाना स्थानीय के कई मुकदमे मे वांछित हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी अन्तर्गत उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा ट्रक के ड्राइवर व खलासी को बंधक बनाकर टायर, बैट्री व नगदी लूट लिये थे, थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण फिरोज व मुसर्रफ उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से लूटे गये ट्रक का 13 अदद टायर व 03 अदद बैट्री बरामदगी की गयी है, जिसमें से 08 टायर व 02 बैट्री थाना कैण्ट, अयोध्या के मुकदमे से संबन्धित है। अभियुक्तगणों द्वारा घटना में मारूति स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यू.पी. 21 सी.सी. 3334 भी प्रयोग मे लायी गयी थी, जिसकी बरामदगी व अभियुक्तगण मुस्तलिब व भोलू उर्फ उबैश आदि की गिरफ्तारी शेष है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें