ग्राम पंचायतों से पौध रोपण के नाम पर लाखो की निकासी...
रवि मौर्य
ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक अयोध्या ब्लाक सभागार मवई में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई
अयोध्या | बैठक की अध्यक्षता मवई ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी ने किया।बैठक में खंड विकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक,लिपिक संदीप कुमार,एकाउंटेंट मेंहदी हसन,वन क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधानों की उपस्थित नज़र आई।गहमा गहमी के बीच सदन की कार्यवाही शुरू की गई।पिछले वर्ष के कार्य का विस्तृत ब्योरा सदन में रखते हुए अगले साल की कार्य योजना को भी ब्लाक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी ने सबके समक्ष रखा।ब्लॉक प्रमुख बैठक में अनुपस्थिति ग्राम विकास अधिकारियों पर जम कर बरसे।उन्होंने कहा जिम्मेदार अधिकारी ही जब अनुपस्थिति रहेंगे तो सदन की कार्यवाही कैसे पूरी होगी।प्रमुख ने अनुपस्थिति सचिवों पर कार्यवाही की बात कही।पिछले सत्र 2018-2019 में ब्लाक में लगभग 82 लाख का घोटाला सामने आया है।बैठक में मौजूद वन क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि वन विभाग से निशुल्क पौधौ का वितरण हुआ था।लेकिन प्रत्येक ग्राम पंचायतों से पौध रोपण के नाम पर लाखो की निकासी हो गई है। जिसका कोई लेखा जोखा नही है।ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी ने इसकी भी जांच कराने की सदन में बात कही।लगभग तीन घंटे तक चली सदन की बैठक गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हो गई। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अपने गांव के कार्यों का प्रस्ताव दिया। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार,वन क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश,वन दरोगा नरेंद्र राव,लिपिक संदीप कुमार,अकाउंटेंट मेहंदी हसन,जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह,प्रधान तेज तिवारी,प्रधान राजेश यादव,भानू यादव,बीडीसी गिरधारी यादव सहित तमाम बीडीसी व प्रधान मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें