घरेलू कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...

संजय मौर्य 


कानपुर(घाटमपुर)थाना साढ क्षेत्र के बरुई अकबरपुर गांव निवासी वेदप्रकाश कुशवाहा उर्फ पप्पू,32 ने पत्नी मंजू देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिससे झुब्ध हो घर के अंदर देर रात कमरे मे रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया मृतक डी जे व ट्रैवल्स का काम करता था। शादी के आठ साल हो चुके थे घर मे एक पुत्र रिकूं 5 व एक पुत्री रिंकी 7 है । घर के अंदर कमरे के कुंडे में रस्सी के सहारे देर रात लगभग 2.30 बजे पत्नी मंजू जगी तो कमरे में जाकर देखा तो पति फाँसी पर लटकता मिला उसने बगल में रह रहे अपने जेठ ज्ञानसिंह को बताया ज्ञानसिंह के द्वारा लिखित सूचना थाने में दी गयी जबकि मृतक की पत्नी कल ही मायके से वापस आयी थी मौके पर पहुँचे हल्का प्रभारी अमित तिवारी ने पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करके शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।


टिप्पणियाँ