घरवालों की डाट से नाराज होकर लखनऊ से अयोध्या आयी लड़की को पुलिस ने घरवालों को सुपुर्द किया...

रवि मौर्य 


अयोध्या | एक विछिप्त लड़की जो अपने पिता जी के डाटने पर घर से निकल कर अयोध्या आ गयी थी । जो नयाघाट पर घूमते हुए चीता-19 के का0 मनोज मिश्रा व का0 अब्दुल अहमद को मिली जिनके द्वारा थाना कोतवाली अयोध्या से म0आ0शालू सिंह साथ ले जाकर पूछताछ किया गया


तो अपना पता बताया मो0नं0 नम्बर पर तत्काल सम्पर्क किया गया था तो लगभग 04 घंटे के बाद उसके पिता आये। उक्त लडकी को देख कर भावुक हो गये और पुलिस वालो की दुआएं देने लगे। परिजनो ने पुलिस वालो को धन्यवाद कहा।म0आ0 शालू सिंह द्वारा एक सुपुर्दगी नामा लिखवाकर उक्त लड़की को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।


टिप्पणियाँ