घर से नाराज होकर अयोध्या से तेलंगाना गयी महिला को बच्चो सहित थाना कैन्ट पुलिस सकुशल वापस लायी....
रवि मौर्य
अयोध्या | थाना कैन्ट के तोगपुर सआदतगंज निवासी महिला घर से नाराज होकर अपने तीन बच्चो के साथ घर से चली गयी थी जिसकी गुमशुदगी थाना कैन्ट पर दर्ज करायी गयी थी
गुमशुदगी की जांच उ0नि0 भानु साही द्वारा की जा रही थी, जांच उपरान्त सर्विलांस की मदद से महिला की लोकेशन तेलांगना राज्य में मिली, जिसपर थाना कैन्ट प्रभारी विनोद बाबू मिश्र के सहयोग में उ0नि0 भानु साही द्वारा राज्य तेलांगना जाकर 24.09.2020 को महिला को बच्चो सहित सकुशल वापस लाया गया व परिवारजनो को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें