गौशालाओं में है गायो की दुर्दशा दो गायों की मौत
नारायण मिश्रा
कानपुर (घाटमपुर)। भीतरगांव विकास खण्ड क्षेत्र के बेहटा गंभीपुर गांव में संचालित है गोशाला केंद्र जहा पर 56 गाय दयनीय स्थिति में पल रही हैं जहाँ न तो सही चारा पानी की व्यवस्था है न ही उन्हें चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हैं गायो की दयनीय स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि महीनों से इन्हें न ही चिकित्सक उपचार किया गया।
जिससे बीते शानिवार को दो गायो की मौत होने के बाद उन्हें गाव के बाहर फेंकवा दिया गया जबकि दो गायो की स्थित अत्यंत गंभीर है। गोशाला के केयर टेकर सूरज पुत्र रामपाल ने बताया कि गायो को केवल सूखा भूसा दिया जाता है तथा हरा चारा या खरी चुनी की व्यवस्था विभाग द्वारा न दिए जाने के कारण सूखा भूसा खाने को मजबूर है। पंचायत सचिव रामपाल ने बताया कि दो गायो की मरने की सूचना मिली है। जानकारी की जा रही है जल्द ही व्यवस्था सुधार की जायेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें