गंदगी से क्षेत्र मे लगातार फैल रही बीमारी
दो दिन पूर्व समाजसेवी राजू परिहार द्वारा कराया गया दवा का छिड़काव
लोगो से गांव में गोबर के ढेर न लगाने की की गई अपील
नारायण मिश्रा
कानपुर (घाटमपुर)। साढ़ क्षेत्र के अमौर गांव में फैली विचित्र संक्रामक बीमारियो से गांव के लोग दहसत में है।पी एच सी अमौर के सामने ग्रामीणों ने जबरजस्ती गोबर के ढेर जमा कर रखे है तथा सड़क के किनारे गड्ढो में जल भराव है जिससे संक्रामक बीमारियों ने अपने पैर पूरी तरह से पसार दिए कस्बे में संक्रामक बीमारियों से मौत के बाद भी जिम्मेदारो ने एहितिहातन कोई कदम नही उठाए जिससे संक्रामक बीमारियों ने अपने पैर पूरी तरह पसार दिये है जिससे गांव में पिंटू सेंगर, स्तुघन सिंह, अमित सिंह, रॉकेश, जगवीर सिंह, कन्हैया, संतोष, रामचरण रवि सिंह, गुरुदीन समेत करीब तीन दर्जन लोग विचित बुखार से पीड़ित हैं और कस्बे के अस्पताल में इलाज उचित न मिलने के कारण झोलाछाप डाक्टरो के यहाँ इलाज कराने को मजबूर है।
जब ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों सूचना दी गई तब पंचायत सचिव अरमेन्द्र व ग्राम प्रधान सीमा सिंह ने तत्काल गोबर के ढेरों को हटवाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। सचिव अमरेंद्र ने बताया कि इस अतिक्रमण की गई जगह पर पार्क का निर्माण कराया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें