गाँधी जयंती मनाने को लेकर दिशा निर्देश

कोविड-19 के प्रोटोकाल को अपनाते हुये एवं शोसल डिस्टेंसिंग का सभी कार्यक्रमों मे पालन


संजय मौर्य 


कानपुर। अपर जिलाधिकारी नगर, अतुल कुमार ने बताया है कि राष्ट्रपिता महात्माधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस दिनांक 02 अक्टूबर को सादगी एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रोटोकाल को अपनाते हुये एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों जैसे मास्क/फेस कवर प्रयोग,सेनेटाइजेशन व शोसल डिस्टेंसिंग आदि का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये गांधी जंयती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।


उन्होंने बताया कि सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं के किसी बड़े कक्ष या हाल में प्रातः 09ः00 बजे महात्मागांधी के बड़े चित्र का अनावरण एवं माल्र्यापण किया जायेगा और उसके बाद गांधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा और उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा। विशेष रुप से निर्बलों एवं कमजोरों के कल्याण संबंधी ‘‘अन्त्योदय‘‘ की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के संबंध में उनके विचारो का परिचय दिया जायेगा। उन्होंने स्कूलों और कालेजों में गांधीवादी जीवन के दृष्टि का प्रचार तथा गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों का वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं गोष्ठी आॅनलाइन आयोजित की जायेगी तथा नगर निगम के द्वारा सभी महापुरुषो की मूर्तियों की साफ-सफाई एवं माल्र्यापण किया जायेगा इसके साथ ही मलिन बस्तियों में विशेष रुप से साफ-सफाई नगर निगम द्वारा कराया जायेगा।


अनाथालय, नारी निकेतन तथा अस्पतालों में फल वितरण भी किया जायेगा। उन्होंने गांधी जयंती के अवसर पर महिलाओं की उन्नति के लिये बालिका शिक्षा के प्रसार, दहेज की प्रथा की समाप्ति तथा महिलाओं को आर्थिक समाजिक क्षेत्र में आगे बढने के अवसर देने की चेतना पैदा करने का अभियान चलाये जाने, ग्राम स्वराज की अवधारणा के अनुसार गांवो में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने तथा राष्ट्रपिता महात्मागंाधी जी के द्वारा चलाये गये स्वतंत्रता अभियान, स्वदेशी आंदोलन, नमक सत्याग्रह आदि पर प्रकाश डाला जायेगा। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर सादा जीवन उच्च विचार, नैतिकता, भाईचारा तथा सर्वधर्म सम्भावों जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने हेतु संदेश व प्रेरणा कार्यक्रम के द्वारा दी जाये। उन्होंने समग्र ग्रामों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों सहित अन्य स्थलों मे वृक्षारोपण कराये जाने की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी कार्यक्रमों को कोविड-19 के प्रोटोकाल को अपनाते हुये एवं शोसल डिस्टेंसिंग का पालन कराये जाने के निर्देश दिये।


टिप्पणियाँ