एनटीपीसी द्वारा लगाया गया आर ओ प्लांट बना शो पीस....

राकेश कुमार 


ऊंचाहार, रायबरेली । देश की जानी मनी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी परियोजना ऊंचाहार ने परियोजना के पास पड़ोस में आने वाले गाँव में ग्रामीणों को स्वच्छ जल के तहत आर अों  प्लांट लगवाया। जिससे लोगों को साफ सुथरा पीने योग्य पानी मिले और ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर साथ दिया।अपनी जमीनों में पानी का प्लांट लगवाया।सभी घरों को पानी के लगे प्लांट से जोड़ दिया गया।अब था केवल पानी आने का इंतजार जो अभी भी बरकरार है। पानी प्लांट के लगभग 6माह बीत जाने के बाद भी आर आे प्लांट के नल से एक बूंद पानी नहीं टपका है।लोगों को साफ सुथरे जल की आस अभी भी झलक रही है।


सोचने वाली बात की इतना सब कुछ होने के बाद कब मिलेगा ग्रामीणों को साफ पीने योग्य पानी। अधिकारी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते। सवालों से बचने का तरीका फोन न उठाना।


टिप्पणियाँ