एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक....

अशोक कुमार जायसवाल 


अमेठी | जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज प्रातः 09 बजे सीएमओ कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से संबंधित प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें, L1/L2 हॉस्पिटल में मरीजों को दिए जाने वाले भोजन, पानी आदि की गुणवत्ता की नियमित जांच कराएं, L1/L2 हॉस्पिटल में लैंडलाइन फोन की सुविधा सुनिश्चित करें, जिससे यदि मरीज को अपने परिवार वालों से बात करनी हो तो वह कर सकें। उन्होंने कहा कि क्लोज कांटेक्ट के साथ-साथ रेंडम सैंपल भी लिए जाएं, जिस जगह कोई भी केस पॉजिटिव न आया हो वहां पर सर्विलांस टीमों को भेजकर सैंपल कराया जाए। डीएम ने कहा कि कोविड कंट्रोल रूम से पॉजिटिव व्यक्तियों की सूचना प्रतिदिन तत्काल संबंधित एसडीएम को दी जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर भी जोनल कंट्रोल रूम की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें तथा पोर्टल पर भी सतत निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कोविड पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक करें, साथ ही जो लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन ना कर रहे हो उन पर कार्यवाही भी करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक/नोडल अधिकारी सुधीर रुंगटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.एम. श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ