दुर्गागंज के खेमापुर निवासी व्यक्ति ने लगाई न्याय की गुहार....

अंकित पांडे 


भदोही। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के खेमापुर निवासी प्रेम शंकर मिश्र ने अपने ऊपर हुई ज्यादती को लेकर प्रशासन ने न्याय की गुहार लगाई है। प्रेमशंकर मिश्र का कहना है कि एक जमीन का विवाद चल रहा है और वह दीवानी न्यायालय में लंबित है फिर भी बीते 29 अगस्त को पडोसी लोग जबरदस्ती आकर घर के पास लगा केला का पेड काटने लगे और नाली खोदने लगे।


और वे लोग निर्धारित जमीन से अधिक कब्जा किये है फिर भी विवाद करते है। और उस दिन विरोध करने पर विपक्षी के घर के कई लोग आकर प्रेमशंकर और उनके परिजनों की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। जिसमें उनके घर की महिलाएं भी शामिल थी। जिससे प्रेमशंकर को काफी चोट लगी। साथ में दिव्यांग बेटे पर भी हमला किया। बताया कि पुलिस से शिकायत किया तो पुलिस ने केवल एनसीआर दर्ज करके मेडिकल के लिए भेज दिया। मेडिकल के लिए सुरियावां, सोनभद्र और वाराणसी तक जाना पडा। प्रेमशंकर ने बताया कि पुलिस शिकायत के बाद भी मौके पर नही आई। और नही विपक्षियों पर कार्यवाही कर रही है। साथ में विपक्षी लोग जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। और अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई। प्रेमशंकर ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।


टिप्पणियाँ