ड्राइवरी लाइसेंस होते हुए भी जबरन 1000 रुपये का काटा चालान...

वशिष्ठ मौर्य 


देवरिया रामपुर कारखाना पुलिस ने पत्रकार के साथ अभद्र व्यहवार करते हुए गाड़ी का काटा चालान


देवरिया | जिले के रामपुर कारखाना थाने के पुलिस मुख्यमंत्री के आदेशों को भी चुनौती दे रही है या कह ले कि आदेशों की अवहेलना करते हुए नहीं मान रही हैं। बीते कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि पत्रकारों के साथ अभद्रता न किया जाय। उन्हें अपना कार्य स्वतंत्र रूप से करने दिया जाय और उसमें उन्हें सहयोग किया जाय। पत्रकार संविधान का चौथा स्तंभ हैं, यह चौथा स्तंभ पत्रकार ही है जो कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका इन तीनों के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी आम लोगों तक पहुचता है, तथा आम जनता की आवश्यकता व उनके आवाजो को सरकार तक अपने पेपर, चैनल के माध्यम से पहुचाता है, इसके बावजूद रामपुर पुलिस ने रामपुर थाने के सामने दिनांक 06 - 09- 2020 शाम करीब 08: 00 बजे गाड़ी चेक करते समय एक पत्रकार को रोक दिया फिर अपना पत्रकार का परिचय देने पर कहने लगे कि यहां पत्रकारिता नहीं चलेगा । पत्रकार मीडिया की ऐसी की तैसी, मीडिया साला अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहने लगे कि अभी लॉक अप में बंद कर रात भर में ठीक कर देंगे , इस बात की रिकॉर्डिंग करने के लिए जब मोबाइल निकाला तो धमकी देने लगे कि मोबाइल नीचे रख नही तो अभी मोबाइल को फोड़ डालेंगे। और चेक करने वाली टीम जबरन खड़ा कर चालान काट दिया और कहने लगा कि इन पत्रकारों की वजह से कितने पुलिस सस्पेंड हो जा रहे हैं तो हम क्या पत्रकार को छोड़ देंगे। जब यह जानने की कोशिश की कि आखिर किस चीज के लिए चालान काटी जा रही है तो कहने लगे कि कट जाने बाद खुद ही मालूम हो जाएगा। बाद में जब आनलाईन चेक किया गया तो पता चला कि DL के लिए कटा है, जबकि मौके पर भी DL पास में था । ये है पुलिस की मनमानी.......


टिप्पणियाँ