दो अलग संस्थाओं द्वारा इंस्पेक्टर तालकटोरा सम्मानित


आलोक शर्मा 


लखनऊ। मंगलवार को दो अलग संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा प्रभारी निरीक्षक तालकटोरा धनंजय सिंह को तालकटोरा थाने पहुंच कर सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। तालकटोरा क्षेत्र में किये गए अपने उत्कृष्ट कार्यो से क्षेत्र की जनता में लोकप्रिय इंस्पेक्टर तालकटोरा धनंजय सिंह को अमान शान्ति समिति के चेयरमैन इमरान कुरैशी तथा समिति के अन्य पदाधिकारियों ने मंगलवार को तालकटोरा थाने पहुंच कर सम्मानित किया,



इसी क्रम में आपबीती जगबीती समाचार पत्र व न्यूज़ चैनल के ब्यूरो चीफ रामजी त्रिपाठी ने तालकटोरा क्षेत्र में कोरोना काल मे इंस्पेक्टर धनंजय सिंह द्वारा क्षेत्र की जनता के हित मे उठाये जा रहे प्रभावी कदम तथा क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ लगातार की जा रही सख्त कार्यवाही, जनता में सुरक्षा भावना व कानून व्यवस्था बनाये रखने की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।



टिप्पणियाँ