दिव्यांग के आवास निर्माण में रोड़ा बने ग्राम प्रधान....

संदीप मौर्य 


रायबरेली | पात्रो को अपात्र और अपात्रो को पात्र बनाने की ग्राम प्रधान कचनावा की कला की कलाबाजी का शिकार बने दिव्यांग को अभी तक अपनी छत नसीब नहीं हो पाई है मामला डीह ब्लॉक की ग्राम पंचायत कचनावा का है जहां पर अपने खेतों में झोपड़ी डालकर जीवन गुजार रहे दिव्यांग राजाराम यादव पुत्र शीतलादीन को एक अदद आवास की मांग को ग्राम प्रधान ने ठुकरा दिया है दिव्याग राजाराम अब अधिकारियों की चौखट पर न्याय के लिए दरवाजा खटखटा रहा उसका कहना है कि मैं पात्रता के श्रेणी में हूं मुझे आवास के लिए प्रधान चयन नहीं कर रहे लेकिन मेरी ही ग्राम पंचायत में अपात्रो को पैसा लेकर रेवडियो की तरह बांटे गये हैं पीड़ित राजाराम ने कहा कि मैं न्याय की लड़ाई लड़ रहा हूं डीएम से मिलकर अपनी फरियाद लगाऊँगा और ग्राम प्रधान के काली करतूतों का भंडाफोड़ करूंगा ।


टिप्पणियाँ