देवरिया जिले मे कोरोना संक्रमितों हेतु 200 बेड वाले अस्पताल का उदघाटन किया गया....

वशिष्ठ मौर्य 


देवरिया | जिला अस्पताल के एम0सी0एच0 विंग में स्थापित आज कोविड-19 के एल-1 व एल-2 अस्पताल का शुभारम्भ कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर दीप प्रज्वलन के साथ सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक पाण्डेय एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह के साथ किया। अस्पताल में 100 एल-2 एवं 200 बेड एल-1 स्तर की स्थापित की गयी है। कृषि मंत्री शाही ने कहा कि जिला अस्पताल में ही एकीकृत रुप से एल-1 एवं एल-2 स्तर का हास्पिटल संचालित किये जाने से अब मरीजो के इलाज में काफी सुविधा होगी। अस्पताल में सभी अवश्यक व्यवस्थायें आॅक्सी मीटर, दवा आदि की उपलब्धता रहेगी। चिकित्सकों एवं स्टाफ की तैनाती रहेगी। उन्होने निर्देश भी दिया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न हो। उन्हे हर अनुमन्य सुविधायें सुगमतापूर्वक उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना चाहिये। जिलाधिकारी अमित किशोर ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग से जुडे सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों को बेहतर इलाज सुनिश्चित कराये जाने, मेडिकल इन्फेक्शन न फैले तथा मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट प्राथमिकता के साथ कराये जाने का भी निर्देश दिया। उन्होने नियमित रुप से साफ-सफाई आदि भी सुनिश्चित कराये जाने को कहा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0आलोक पाण्डेय ने कहा कि इस अस्पताल में एल-1 स्तर के 100 बेड तथा एल-2 स्तर के 200 बेड सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ लगाये गये है। अब यहां एक ही जगह इन दोनो स्तरों के मरीजो का इलाज होगा। श्री शाही एवं अन्य अतिथियो द्वारा इस अस्पताल से गहनता से निरीक्षण भी किया गया और आवश्यक निर्देश भी दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिन्द, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश, डिप्टी सी0एम0ओ0 डा0संजय चन्द्र, मुख्य अग्निशमन अधिकारी एस0एस0राय, सदर कोतवाल टी0जे0 सिंह विजय दूबे, अम्बिकेश पाण्डेय सहित अन्य जुडे अधिकारी, कर्मचारी प्रबुद्धजन आदि उपस्थित रहें।


टिप्पणियाँ