दबंगों ने लगाया अड़ंगा...

प्रमुख संवाददाता 


कई प्रधान आए और गए,लेकिन नहीं बन सका अभी तक 30 मीटर का खड़ंजा।


देवरिया | मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा देवकली जय राम में लगभग दशकों से कितने प्रधान आए और गए लेकिन रास्ते का विवाद उलझा ही रह गया। बीते कई वर्षों से ग्राम सभा की जमीन में लगभग पूरे गांव का सार्वजनिक का रास्ता चल रहा था, ग्राम वासियों के बताए अनुसार गांव से बाहर निकलने के लिए एकमात्र रास्ता है।


जो मुख्य सड़क से जुड़ता है, यह रास्ता बरसों से चल रहा है,और कुछ दूरी तक खड़ंजा भी हो चुका है, लगभग 30 मीटर तक बाकी है। ग्राम सभा के लोगों ने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ दबंग लोग गोलबंद होकर के मारपीट करने पर उतारू हो गए और आज तक सड़क का कार्य पूर्ण नहीं होने दिया। जिसे ग्रामसभा के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात के दिनों में मुश्किलें और बढ़ा जा रही हैं, और आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


टिप्पणियाँ