चोरी से संम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार...

रवि मौर्य 


अयोध्या | पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत निपुण अग्रवाल (एएसपी) व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद अयोध्या, क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निर्देशन में थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ल के नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा


आईपीसी से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त प्रदीप कुमार मिश्रा पुत्र राम मिलन मिश्र निवासी लाला का पुरवा थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या,अमरबहादुर यादव पुत्र बद्री प्रसाद यादव निवासी भवानी का पुरवा कोछा बजार थाना बीकापुर जनपद अयोध्या,सुरेश कुमार निषाद पुत्र श्यामलाल निषाद निवासी चौरेबाजार थाना बीकापुर जनपद अयोध्या को थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित कोड़री चौराहा व थाना क्षेत्र के बाहर स्थित अन्यत्र स्थानों से अभियुक्तगण को मय चोरी का एक अदद डनलप व डनलप चोरी करके बेंचकर प्राप्त किये गये रूपये में से 1000 रू0 नकद तथा डनलप को चोरी कर ले जाने में प्रयुक्त ट्रैक्टर पावर ट्रैक बिना नम्बर (रंग नीला) के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


टिप्पणियाँ