चोरी की घटना में संलिप्त दो अभियुक्त गिरफ्तार....
रवि मौर्य
टप्पेबाजी का माल रुपया 40 हजार सहित तमंचा व कारतूस बरामद
अयोध्या विगत 07.09.2020 को सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया पुलिस लाइन तिराहा थाना कोतवाली नगर में एल0जी शोरूम रिकाबगंज का पैसा जमा करने जाते समय टप्पेबाजो द्वारा रूपया 1,21,900/- निकालकर फरार हो गये,
इस घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर दीपक कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के निर्देशानुसार विजयपाल सिंह पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व अमर सिंह प्रभारी क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में 11.9.2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि संजीव प्रकाश सिंह प्रभारी चौकी सिविल लाइन उ0नि0 संजय कुमार यादव प्रभारी चौकी रिकाबगंज उ0नि0विजयन्त मिश्रा प्रभारी चौकी नवीनमण्डी मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर जी0आई0सी0ओवर ब्रिज के पास से अभियुक्त श्यामू पुत्र ज्ञानदास निवासी काजीपुर थाना सरपतहा जिला जौनपुर तथा लल्लू पुत्र महेन्द्र हरिजन निवासी सहापुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर को सुबह 6.50 बजे गिफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। अभियुक्तों के कब्जे से मु0अ0सं0 614/20 धारा 379 भादवि0 मे चोरी किया गया माल रु0121900/- में से 40 हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त वाहन कूटरचित नंम्बर प्लेट यूपी 42आर 8880(वास्तविक नम्बर यूपी 45 आर 8880)तथा एक अदद तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 619/20 धारा 3/25 आर्म एक्ट अलग से पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें