चिटफंड कंपनी पशुधन लाइफ स्टॉक प्राइवेट लिमिटेड का पर्दाफाश सीएमडी शिवजी गुप्ता हुए गिरफ्तार...

रमेश कुमार 


उत्तर प्रदेश | प्रयागराज जिले के थाना मांडा में हमें रेवती रमण पाठक व मोहम्मद तैयब अली और सभी एजेंटों से जानकारी प्राप्त हुआ कि चिटफंड कंपनी पशुधन लाइव स्टॉक प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी शिव गुप्ता और उनकी पत्नी नीलम गुप्ता बहन ममता कुमारी भाई शंकर गुप्ता और उनके समस्त परिवार वालों ने मिलकर जुलाई 2009 में वि5/14 सेक्टर-15 रोहिणी नई दिल्ली चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर कोतवाली नगर रायबरेली उत्तर प्रदेश में इस कंपनी की शुरुआत करके पूरे उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिले में जाकर रूरल एरिया में लोगों को बहका कर लोगों को लालच देकर की बैंक आपको पैसा 10 वर्ष में दुगना करेगी और हम 4 साल में दोगुना देंगे इस तरह लोगों को भरमा कर और गरीबों का पैसा लगभग 500 से 700 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गई और मांडा थाना की पुलिस नई दिल्ली से गिरफ्तार कर थाने पर लाई इस कंपनी ने 2009 से लेकर अपना नाम चार बार बदला है


टिप्पणियाँ