छुट भैया नेताओं से परेशान आम इंसान....
राकेश कुमार
ऊँचाहार,रायबरेली।* वर्तमान ऊँचाहार विधायक की छवि को धूमिल करने के लिए कुछ नवयुवक अपने को नेता साबित करने के लिए हर मामले मे विधायक का नाम खींच कर अपने आप बेगुनाह साबित करवा लेते है और इनके सपोर्ट मे कुछ विधायक के छुट भैया नेता भी आ जाते है।उनमे कुछ विधायक की फोटो के साथ खिंचवाई फोटो का सहारा लेकर शासन प्राशासन मे अपनी हनक बनाए हुए है और शासन प्राशासन मे अपनी अच्छी पैठ बनाए हुए है।शासन प्राशासन भी इन धोखेदारो के हवा हवाई मे आकर गरीबों की चमडी उधेड देता है।यह एक कोरी कल्पना नही है बल्कि यही ऊँचाहार की सच्चाई है। ऐसा ही एक प्रकरण ग्राम जिललहवा मजरे मसौदा बाद का है।जहाँ दयाराम जोशी को गाँव के दबंग एवं सरंहग किस्म का लड़का शिव पूजन जोशी जो अपने को शिव पूजन पाण्डेय के नाम से ख्याति पाई हुई है।आज इस छुट भैया नेता की वजह से दयाराम जोशी को एक बार धारा 151 मे चालान कटा था।लेकिन कल फिर चोरी और मार पीट का मामला दिया गया।जहाँ ऊँचाहार कोतवाल पंकज तिवारी की बुद्धिमता की वजह से दयाराम जोशी को न्याय मिल सका है।वरना आज भी छूट भैया नेता अपनी चाल चलने से बाज नही आए है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें