बोर्ड बैठक में कई अहम मुद्दों पर की गई चर्चा...
राजेश कुमार
डलमऊ रायबरेली। नगर पंचायत डलमऊ में पंडित बृजेश दत्त गौड़ की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गई।बैठक में कार्तिक पूर्णिमा मेला एवं पशु मेला पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर में लगने वाला विशाल कार्तिक पूर्णिमा मेला को राज्यस्तरीय मेले का गौरव प्राप्त हुआ है। शासन की मंशा अनुसार कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन किया जाएगा एवं पशु मेले को भी लगाने हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में आयोजित किया जाएगा।
सभासद विजय लक्ष्मी जायसवाल द्वारा कहा गया कि फतेहपुर मार्ग पर डॉक्टर पांडेय के आवास के पास पीडब्ल्यूडी विभाग की पुलिया टूट गई है। आवागमन बाधित रहता है एवं आए दिन दुर्घटना होने की संभावना रहती है। जिस पर विभाग को पत्राचार किया जाए। अन्य सभासदों द्वारा मांग की गई कि नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्ग एवं कई घाटों पर विद्युत पोल ना होने के कारण अंधेरा बना रहता है। जिस पर विद्युत के पोल लगवाया जाए। सभासद विनोद निषाद द्वारा मांग की गई गई कि ट्यूबवेल नंबर 1 एवं अन्य योजनाओं की जो द्वितीय किस्त की धनराशि शासन द्वारा नहीं प्राप्त हुई है। इस हेतु शासन को पत्राचार किया जाए। सभासद नीलू सोनकर द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेला के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में विभिन्न वार्डों में 50 नए इंडिया मार्का हैंडपंप लगवाए जाने हेतु जल निगम को पत्राचार किया जाए, एवं महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।बैठक समाप्त होने के दौरान श्री गौड़ ने कहा कि संबंधित मांगो एवं विषयों पर त्वरित कार्रवाई किए जाने हेतु विभिन्न विभागों को पत्राचार किया जाएगा।इस अवसर पर नीलू सोनकर, विनोद निषाद, संतलाल,अंजनी जायसवाल, विजय लक्ष्मी जायसवाल, शिव प्रसाद साहू,महेंद्र पटेल, सुधीर जायसवाल, अमरेश निर्मल,वरिष्ठ, लिपिक शोहराब अली,सुभम गौड़ सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें