बिजली के खंभे में फाल्ट बनाते हुए चिपककर युवक की मौत...

 बच्छराज सिंह मौर्य 


हथगाम फतेहपुर सिठौरा विद्युत पावर हाउस के अंतर्गत पट्टी साह।फीडर की लाइन में खंबे में चढ़कर बिजली का फाल्ट बनाते वक्त अचानक करंट आने से युवक की चिपक कर मौत हो गई मौके पर खागा एसडीएम प्रहलाद सिंह ने पहुंचकर अस्पताल में परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया और कहा कि हर संभव मदद की जाएगी


हथगाम थाना अंतर्गत ग्राम अकबरपुर चौराईमोहम्मद अकमल उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र मोहम्मद नईम आज सुबह लगभग 10:30 बजे पट्टी शाह फीडर के खंबे में में चढ़कर 11000 लाइन में जंफरबांध रहा था अचानक लाइन आने से चिपक कर युवक की मौत हो गई बताते चलें कि यह युवक अवर अभियंता विद्युत विवेक मौर्य के सहसे लाइन में काम करता था जबकि दिहाडी मजदूर भी नहीं था फिर भी बिजली विभाग की मिलीभगत से खंभे में चढ़कर काम कररहाथा जैसे ही परिवार के लोगों को घटना की जानकारी हुई आनन फानन उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रहथगाम लेकर आए डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस को सूचना पर थाना हथगाम ने कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया प्राथमिकी दर्ज करने के लिए परिवार के लोगों ने थाने में तहरीर दी है जबकि घटना होने के बाद विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतुशव।को विच्छेदन ग्रह। भेज दिया


टिप्पणियाँ