भू माफिया जबरन भूमि पर कर रहा कब्जा...

संदीप मौर्य 


प्रशासन मौन


डीएम एसपी से लगा चुका है


फरियाद थाना और चौकी भू माफिया के साथ सीएम पोर्टल पर की शिकायत मांगा न्याय


रायबरेली | अल्पसंख्यक बिरादरी से तालुकात रखता हूं क्या इसीलिए मुझे न्याय नहीं मिल रहा है भाजपा नेता बता कर मेरी पुश्तैनी जमीन पर जबरन निर्माण करने वाले भूमाफिया पर प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है क्या मुझ पीड़ित को न्याय पाने का हक नहीं है यह बात शहर के अहिया रायपुर किशुनपुर राय निवासी गुलाम हुसैन पुत्र स्वर्गीय बउवा अल्पसंख्यक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए अपने शिकायती पत्र में कही है


पीड़ित गुलाम हुसैन ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि मेरे स्वर्गीय पिता बउवा ने अपने जीवन काल में अपनी भूमि संख्या 649 रकबा 0.2530 का बैनामा श्याम सुंदर पुत्र उमा प्रसाद के नाम कर दिया था अब श्याम सुंदर के दबंग भूमाफिया बद्री विशाल दीक्षित रामविशाल दीक्षित तथा शिवविशाल दीक्षित मेरी पुस्तैनी जमीन संख्या 648 ब रकबा 0.0290 पर जबरन कब्जा करके निर्माण करा रहे हैं आपत्ति करने पर गाली गलौज मारपीट पर आमादा हो रहे हैं और धमकी देते कि मैं भाजपाई हूं मेरे खिलाफ कार्यवाही नहीं करा सकते हो पीड़ित गुलाम हुसैन ने ये भी कहा कि थाना चौकी सब मेरे साथ है पीड़ित ने कहा कि मैं गरीब परिवार का हूँ और विपक्षी असरदार और पैसे वाले हैं इसलिए सब उन्हीं का साथ दे रहा है मैं अपनी समस्या डीएम एसपी तथा उप जिलाधिकारी सदर से मिलकर बता चुका हूं एसडीएम ने क्षेत्रीयलेखपाल को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा जो आज तक जांच करने नहीं पहुंचा पीड़ित ने अब मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है ।


टिप्पणियाँ