भीषण आग से बाइक जलकर हुई खाक, पास में खड़ी एक कार भी आई चपेट में...

सुजाता मौर्या 


लखनऊ के शुभम सिनेमा के पास बाइक में वेल्डिंग करते समय अचानक आग लग गई, आग की चपेट में आकर एक कार भी जलने लगी–


लखनऊ | राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित शुभम सिनेमा के पास एक बाइक के साइड स्टैंड में वेल्डिंग करते समय अचानक आग लग गई, थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसकी लपटों की चपेट में आकर बाइक खाक हो गई,


आग की चपेट में आकर एक कार भी जलने लगी, जिससे आसपास मौजूद दुकानदारों में अफरातफरी मच गई, पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया, इस दौरान सड़क पर जाम लग गया, मुख्य मार्ग का यातायात भी रोक दिया गया, कार और बाइक मालिक ने दुकानदार के खिलाफ तहरीर भी दी है, राजाजीपुरम निवासी सचिवालयकर्मी प्रदीप यादव अपनी बाइक में सईद अहमद की दुकान पर साइड स्टैंड वेल्डिंग कराने गये थे, वेल्डिंग के दौरान बाइक में आग लग गई, लोग कुछ समझ पाते इससे पहले पास में खड़ी एक कार भी आग की चपेट में आ गई, कार घसियारी मंडी निवासी किरण जोशी की थी, वो कुछ सामान लेने आईं थीं, उन्होंने आरोप लगाया कि दुकानदार ने जानबूझकर उनकी कार में आग लगा दी।


टिप्पणियाँ