बेटी बचाओ कोरोना मिटाओ नशा मुक्त भारत बनाओ:-ज्योति बाबा
ड्रग्स के शैतान ने मुंबई मायानगरी की चकाचौंध को अंधकार में बदलना शुरू किया...
संजय मौर्य
कानपुर। मुंबई माया नगरी में कोरोना से ज्यादा खतरनाक अवैध ड्रग्स के जिन्न ने फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण समेत अन्य फिल्मी तारिका और हस्तियों को अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में बूंदे संस्था के सहयोग से नशा हटाओ पेड़ लगाओ कोरोना मिटाओ के तहत एक वर्चुअल संगोष्ठी शीर्षक ड्रग्स में डूबी माया नगरी,क्या सफाई अभियान जरूरी है पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही श्री ज्योति बाबा ने आगे कहा कि जिन अति लोकप्रिय कलाकारों को हमारे घरों के बच्चे अपना आदर्श मानते हैं उन्हीं के द्वारा अवैध ड्रग्स का सेवन कर एक बड़ा गलत संदेश युवा भारत को चला गया है।
इसीलिए नशा मुक्त युवा भारत संकल्प को साकार करने के लिए मुंबई मायानगरी से एनसीबी द्वारा जो सफाई अभियान शुरू किया गया है उसके साथ संपूर्ण भारत के जागरूक नागरिक खड़े हैं,क्योंकि हजारों करोड़ के अवैध ड्रग्स के कारोबार के चलते करोड़ों परिवारों को ड्रग्स के रोग से बचाने के लिए जिस फिल्म एक्ट्रेस व भारत की बेटी कंगना रनौत सांसद रवि किशन पूर्व सांसद जयप्रदा जी ने अपनी बात प्रमुखता से रखी उसके लिए बधाई व सम्मान देने का वृहद काम हमें शुरू कर देना चाहिए । ज्योति बाबा ने कहा कि यह सत्य है कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छे लोगों की संख्या अधिक है लेकिन उनके मौन के कारण ही आज ड्रग्स स्कैंडल के चलते पूरी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को शर्मसार होना पड़ रहा है।
अब तो अभिभावक अपने बच्चों खासतौर से बेटियों को और कोई व्यवसाय चुनने की राय दे रही हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि ड्रग्स कास्टिंग काउच रेव पार्टी परिवारवाद से घिरी इंडस्ट्री में न्यू कमर होने के चलते मेरी बच्ची सेफ नहीं रह सकती है संगोष्ठी का संचालन लिम्का बुकधारी आलोक मेहरोत्रा व धन्यवाद संजीव गुरुजी ने दिया।अन्य प्रमुख अजय शर्मा एडवोकेट सुभाष त्रिपाठी एडवोकेट राकेश चौरसिया स्वामी गीता इत्यादि थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें