बकाये के चलते सिंगापुर मॉल भवन सील....
प्रित पाल सिंह
लखनऊ:- बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए नगर निगम ने जोन- 4 के अंतर्गत चिनहट द्वितीय वार्ड स्थित सिंगापुर मॉल भवन विराजखण्ड पर कुल साढ़े 23 लाख रूपए के करीब बकाया धनराशि के चलते भवन सील करने के कार्यवाही की | इस कार्यवाही के दौरान नोडल अधिकारी डॉ अरविन्द कुमार राव एवं जोनल अधिकारी जोन- 4 सुजीत कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे
हलाकि बाद में भुक्तान हो जाने के पश्चात् भवन की सील को देर शाम खोल दिया गया | वहीँ लोक भवन के आसपास लगे विधुत पोलों पर मार्ग प्रकाश बिंदु दिन में भी जलते हुए नज़र आये जिसके लिए अवर अभियंता सूर्य विक्रम सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान किये जाने के निर्देश दिए |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें