बाबा पांडवा नाथ मंदिर पर 18 सितम्बर से 1 माह तक होगा भव्य कथा का आयोजन....

अंकित पांडे 


भदोही।गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर में स्थित बाबा पांडवा नाथ मंदिर अति प्राचीन है।लोगो का मानना यह है कि यह मंदिर पांडव द्वारा स्थापित किया गया है।मंदिर के बारे में लोगो का मानना है जो भी भक्त बाबा पांडवा नाथ के दरबार मे पहुँच कर अपनी व्यथा,दुख को व्यक्त करते है भगवान भोले शंकर उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते है।कार्तिक पूर्णिमा के दिन मंदिर पर निशुल्क सास,दमा जैसे रोगों की दवा पिलाई जाती है।


और लोगो का मानना है लोग ठीक भी हो जाते है।पुरषोत्तम मास के पावन मौके पर कथा वाचक पंडित शिवप्रकाश चतुर्वेदी(शिवलल्लन) जी द्वारा 18 सितम्बर से 1 माह तक जनकल्याण के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजन किया जायेगा।जिसकी जानकारी बाबा पांडवा नाथ मंदिर परिवार ने दी।


टिप्पणियाँ