अयोध्या पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी


25000 का इनामी अपराधी को खंडासा थाना क्षेत्र से पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार


रवि मौर्य 
अयोध्या। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के दिशा निर्देशन मे व शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यावेक्षण व पलास बंसल सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के निर्देशन का अनुपालन करते हुए संतोष कुमार सिंह थानाध्यक्ष खण्डासा के कुशल नेतृत्व मे थाना खण्डासा पुलिस टीम उ0नि0 अभिषेक त्रिपाठी, का0 संदीप यादव, का0 अभिषेक यादव का0 भूपेन्द्र पाल द्वारा 27सितंबर रविवार को अभियुक्त की धरपकड हेतु चैकिंग अभियान में एसओजी प्रभारी अभिषेक सिंह मय टीम व थाना खण्डासा पुलिस टीम द्वारा रूदौली रोड पर पुलिस बूथ से ग्राम बेहटा गौहनिया की तरफ से 400 मी0 पहले पुलिस मुठभेड के बाद 25000 इनामिया बदमाश अरविन्द माली उर्फ पप्पू पुत्र रामसूरत निवासी धौरहरा थाना खण्डासा अयोध्या को मय एक पिस्टल 32 बोर मय 3 जिन्दा कारतूस मय 3 खोखा 32 बोर से सम्बन्धित लूटे गये जेवरात मय 1650 रू व एक अदद मोटर साईकिल सुपर स्पलेन्डर के साथ गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 10 जोडी पायल , 12 अंगूठी , 12 जोडी बिछिया , 22 पीस घुंघरू 10 पीस कुण्डा बरामद किया गया।


टिप्पणियाँ