अयोध्या पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 19 सट्टा संचालक पकड़े

सट्टा लगाने वाले गिरोह के खिलाफ धर पकड़ का अभियान  


रवि मौर्य 


अयोध्या। पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में थाना कोतवाली नगर व कोतवाली कैन्ट क्षेत्र में छापेमारी कर आईपीएल से संम्बन्धित सट्टा लगाने वाले गैगं के 19 अभियुक्त गिरफ्तार, 11 मोबाइल, 2 कैल्क्यूलेटर, 6 सट्टा बुक व 13,070/- रुपए बरामद।



अयोध्या पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं विजयपाल सिंह पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व निपुण अग्रवाल ए एस पी/क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक कैण्ट विनोद बाबू मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र कैण्ट व कोतवाली क्षेत्र के कई जगहों पर मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। इनके विरुद्ध जुआ एक्ट कैण्ट जनपद अयोध्या में दर्ज किया गया। थाना कैन्ट जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।


टिप्पणियाँ