औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालयों के बन्द पाये जाने व 6 अधिशाषी अभियन्ता कर्मचारियों की अनुपस्थित पर डीएम हुए गम्भीर...

संदीप मौर्य 


डीएम कार्यालयों को औचक निरीक्षण करते हुए औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालयों के बन्द पाये जाने व 6 अधिशाषी अभियन्ता सहित बडी संख्या कर्मचारियों की अनुपस्थित पर डीएम हुए गम्भीर,


एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक जाने का दिया निर्देश


रायबरेली | शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने प्रातः 9ः45 से 10 बजे के मध्य कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता शारदा नहर खण्ड- दक्षिणी, शारदा सहायक खण्ड-6, शारदा सहायक खण्ड-45, लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड, निर्माण विभाग खण्ड निर्माण खण्ड-1 व खण्ड-2 कुल 6 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को सभी कार्यालय बन्द पाये गये। इसके अलावा निरीक्षण के समय ही कार्यालय अधि0अभि0 शारदा नहर खण्ड दक्षिणी में चैकीदार वेद प्रकाश श्रीवास्तव, मनीष कश्यप कनिष्ठ सहायक तथा रामेश्वर मुंशी उपस्थित मिले अधिशाषी अभियन्ता निरीक्षण के समय कार्यालय पर आ गये थे। निरीक्षण के दौरान कार्यालय अधि0अभि0श0स0 खण्ड-6 में बन्द होने के बावजूद चैकीदार प्रदीप सोनी व सफाई कर्मी राजेश कुमार उपस्थित मिले। अधि0अभि0लो0नि0वि0 प्रान्तीय खण्ड, निर्माण खण्ड-1 व खण्ड-2 भी बन्द पाये गये परन्तु चपरासी राजकुमार शर्मा व बाबूलाल चैकीदार उपस्थित मिलें। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा निरीक्षण के समय 6 कार्यालयों को बन्द पाये जाने पर अधिकारियों व कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर गम्भीर दिखे उन्होंने सभी 6 कार्यालयों के अनुपस्थित अधिशाषी अभियन्ता तथा अनुपस्थिति कर्मचारियों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक आहरित न किये जाए के निर्देश दिये। डीएम ने उपस्थित कर्मचारियों चैकीदार सवश्री वेद प्रकाश, प्रदीप सोनी, राधेश्याम, राजकुमार शर्मा व बाबूलाल, कनिष्ठ सहायक मनीष कश्यप, रामेश्वर मुंशी, सफाई कर्मचारी राजेश कुमार को छोड़कर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक आहरित न किये जाने के साथ ही अन्य विभागीय कार्यवाही के भी निर्देश दिये। डीएम ने निर्देश दिये है कि जनपद के समस्त कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारी समय से आकर अपने कार्यो का निष्पादन करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ