अतिवृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहाल जनता.....

नागेंद्र कुशवाहा 


देवरिया | भागलपुर तीन दिन पहले से हो रही लगातार बरसात ने आम आदमी की जिंदगी को प्रभावित कर दिया है।भागलपुर के पूर्वी इलाकों में स्थिती काफी हद तक गंभीर है।ग्राम सभा जिरासो में पानी पक्की सड़क के ऊपर से बह रहा है।वही जमालपुर में भी पानी सड़क को ओवरफ्लो कर रहा है।जिरासो गॉव में जाने वाली पुलिया को तथा कथित लोगों ने बंद कर दिया है।


जिससे पानी का जमाव बढ़ गया हैऔर पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है।इस पुलिया का खुलवाया जाना नितांत आवश्यक है।नहीँ तो पानी से जनहानि होने की संभावना है।उधर धर्मेर मछलियां में भी बरसात के पानी ने आम जनता को परेशानी में डाल दिया है।पशुओं समेत झोपड़ी में रहने वाले लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं।देवकली गॉव में प्राइमरी स्कूल के पास वाली बस्ती में जाने के लिए सभी रस्ते पानी की वजह से बन्द हो गए हैं।किसकी झोपड़ी कब गिर जाय कोई ठिकाना नहीं है।पानी की वजह से भोजन की भी समस्या है।घरों में पानी धुस गया है,रास्ते पानी से लबालब हैं।बस एक ही चर्चा है कहीँ बाढ़ तो नहीँ आयेगी।


टिप्पणियाँ