अरुणांचल प्रदेश के राज्यपाल की पौत्र वधु का यूपी पीसीएस में हुआ चयन....

अंकित पांडे 


भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के कठौता ग्राम सभा निवासी अरुणांचल प्रदेश के राज्यपाल बिग्रेडियर डॉ बी डी मिश्रा की पौत्र बधू के यूपी पीसीएस में चयन को लेकर लोगो मे हर्स व्याप्त है। उक्त जानकारी राज्यपाल के भतीजे प्रभाकर मिश्रा ने देते हुवे बताया कि उनकी पुत्र बधु डॉ रमा मिश्रा पत्नी डॉ गौरव मिश्रा का चयन यूपी पीसीएस में कमर्सिअल टैक्स ऑफिसर के पद पर हुवा है। बताते चले डॉ रमा मिश्रा की शिक्षा दीक्षा इलाहाबाद से हुई जिसके बाद इन्होंने बीडीएस की डिग्री भी हासिल की। और शादी के बाद भी लगन व परिश्रम से कुछ हासिल करने की उम्मीद के साथ दूसरी बार के पीसीएस में इनका चयन हो ही गया। कठौता गांव में इस खुशी की जानकारी मिलते ही लोगो मे हर्स व्याप्त हो गया और लोग बधाईया देते रहे। हर्ष व्यक्त करने वालो में पद्माकर मिश्रा,सुधाकर मिश्रा,रत्नाकर मिश्रा, अनिल दुबे, पिंकू सिंह,पवन शुक्ला,विजय जायसवाल,रोहित मिश्रा,मोहित मिश्रा समेत गणमान्य लोगों ने जनपद समेत क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली पुत्र वधु को बधाई दी। इसी तरह औराई के दीनानाथपुर निवासी अनिल मिश्र और दुर्गागंज के कुढ़वा निवासी आशीष कुमार पाण्डेय का भी पीसीएस में चयन हुआ है।


टिप्पणियाँ