अपराधियों के पोस्टर लगा कर आम आदमी पार्टी ने सरकार को घेरा

प्रितपाल सिंह


लखनऊ। प्रदेश में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के खिलाफ जहाँ जनता में गुस्सा है वही विपक्ष ने भी बढ़ रही अपराध की घटनाओ को लेकर सरकार को घेरा। भाजपा सरकार जहाँ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देश भर में दे रही है वहीँ महिलाओं के खिलाफ बढ़ती बलात्कार की घटनाएं भी सरकार दे दावों की पोल खोल रही हैं।



उत्तर प्रदेश के अंदर अब महिलाये अपने को सुरक्षित रखने के लिए खुद ही आत्मनिर्भर बनने को विवश हैं क्युकि सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल नज़र आ रही है। एंटी रोमियो दस्ता भी अब सिर्फ कागजी खानापूर्ति बनकर रह गया है।



इसी सन्दर्भ में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता प्रितपाल सिंह 'सलूजा' की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने लखनऊ की महापौर संयुक्त भाटिया के घर से पहले चौराहे पर बीजेपी के बलात्कारी नेताओं चिन्मयानंद और कुलदीप सिंह सेंगर जैसों के पोस्टर चिपकाये और महिलाओं के खिलाफ बढ़ती अपराध की घटनाओं के प्रति रोष प्रकट किया। इस मौके पर प्रकोष्ठ के जिला सचिव मंजीत सिंह और उपाध्यक्ष साजन जॉनसन मौजूद रहे



टिप्पणियाँ