अंधे की चौकी इंचार्ज ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

संजय सिंह 
लखनऊ. काकोरी कमिश्नरेट थाने में तैनात चौकी इंचार्ज ने बढ़ाया कमिश्नरेट पुलिस का मान, काकोरी थाने में तैनात अंधे की चौकी इंचार्ज प्रेमलाल सिंह ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पिछले हफ्ते काकोरी के बाज नगर में हुए भीषण एक्सीडेंट में मृतका वैभवी के पति को म्रतका का पर्स पति के हाथों में सौप पेश की ईमानदारी की मिसाल. मृतका वैभवी के पर्स में एटीएम कार्ड मोबाइल और जरूरती कागजात को किया पति के सुपर्द पर्स पाकर मृतका के पति ने चौकी इंचार्ज प्रेमलाल सिंह औऱ काकोरी पुलिस का किया धन्यवाद.चौकी इंचार्ज के इस कार्य से क्षेत्र में हो रही जमकर प्रसंशा जनसेवा औऱ ईमानदारी के लिए जाने जाते है. प्रेमलाल सिंह पूर्व में बिना किसी के इन्तेजार के तालाब डूब गए बच्चे को स्वयं कूदकर उसकी डेडबॉडी को निकाला था बाहर .पर्स को सुपर्द करते समय चौकी इंचार्ज प्रेमलाल सिंह और एसआई विश्व दीपक रहे मौजूद।*



टिप्पणियाँ