अनलॉक में नहीं मना हजरत मोहम्मद शहीद बाबा का सालाना उर्स....

रवि मौर्य 


अयोध्या | गोसाईगंज बजार स्थित शहीदवारी हजरत मोहम्मद इलाही शहीद बाबा के आस्ताने पर आने वाले फरियादियों को दूर से ही बाबा से मन्नतें-मुरादें मांगने की इजाजत रही । कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें मजार के अंदर जाने से मनाही की गई थी। लोगों को दूर से ही दुआंए मांग कर मनचाही मन्नतें मांगनी पड़ी।मान्यता है कि हजरत इलाही शहीद बाबा की मजार पर आने वाले रोशन हो रहे है। साथ ही हाथ मनोकामना के उठे सब की मुरादे भी बाबा पूरी करते आ रहे हैं ।


शुक्रवार को अल सुबह कुरानख्वानी, दुआ फातिहा , दरूद शरीफ,गुसूल ,फातिहा,औरचादरपोशी की रस्म अदा की गई कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार किसी भी तरह का कव्वाली या अन्य कोई बड़ा प्रोग्राम नहीं किया जा सका ।


टिप्पणियाँ