अल्पसंख्यक सभा का जिला महासचिव मोहम्मद अली को मनोनीत किया सपा

रवि मौर्य 


अयोध्या। समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा का जिला महासचिव मोहम्मद अली को मनोनीत किए जाने पर आज पार्टी कार्यालय पर मोहम्मद अली का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी में बड़ी तादाद में युवाओं के शामिल होने पर खुशी जताते हुए इसे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक अच्छा संकेत बताया।



कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी आज युवाओं की सबसे पहली पसंद बन गई है यही कारण है कि बड़ी तादाद में लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं का पार्टी में लगातार शामिल होना यह दर्शाता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है।


इस मौके पर पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के नवनियुक्त जिला महासचिव मोहम्मद अली ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन वह हर कीमत पर करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रथम लक्ष्य है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का परचम लहराए। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज जिला महासचिव मोहम्मद अली का पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।


टिप्पणियाँ